दिल्ली विश्वविद्यालय में अब भी करीब 6 हजार सीटें खाली हैं। इसके मद्देनजर डीयू प्रशासन ने दाखिले की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। वरिष्ठ अधिकारियों की कुलपति के साथ हुई बैठक के बाद सीटों की खाली संख्या को देखते हुए डीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
दाखिले के तरीके में बदलाव करने का भी निर्णय लिया गया है। नया नियम क्या होगा और दाखिले की तिथि कब होगी, यह कितने चरण में होगी इसकी आधिकारिक घोषणा डीयू प्रशासन बुधवार शाम को करेगा।
काफी संख्या में खाली हैं सीटें, कॉलेजों में पसरा सन्नाटा
डीयू में दो चरणों के दाखिले के बाद भी सीटें खाली हैं। कुछ कॉलेजों में जहां छात्रों ने दाखिला लिया वहीं कई छात्रों ने दाखिला निरस्त भी कराया। दाखिले के अंतिम दिन सीटों की संख्या खाली होने के कारण कॉलेजों के प्रिंसिपल भी चाहते थे कि दाखिला तिथि बढ़ाई जाए।
डीयू में बीकॉम ऑनर्स से लेकर संस्कृत तक विभिन्न कोर्स में सीटें खाली हैं खाली सीटों वाले कॉलेजों में नार्थ कैंपस के प्रतिष्ठित कॉलेज भी हैं। आरक्षित तथा गैर आरक्षित वर्ग में भी सीटें खाली हैं।
दाखिले के तरीके में बदलाव करने का भी निर्णय लिया गया है। नया नियम क्या होगा और दाखिले की तिथि कब होगी, यह कितने चरण में होगी इसकी आधिकारिक घोषणा डीयू प्रशासन बुधवार शाम को करेगा।
काफी संख्या में खाली हैं सीटें, कॉलेजों में पसरा सन्नाटा
डीयू में दो चरणों के दाखिले के बाद भी सीटें खाली हैं। कुछ कॉलेजों में जहां छात्रों ने दाखिला लिया वहीं कई छात्रों ने दाखिला निरस्त भी कराया। दाखिले के अंतिम दिन सीटों की संख्या खाली होने के कारण कॉलेजों के प्रिंसिपल भी चाहते थे कि दाखिला तिथि बढ़ाई जाए।
डीयू में बीकॉम ऑनर्स से लेकर संस्कृत तक विभिन्न कोर्स में सीटें खाली हैं खाली सीटों वाले कॉलेजों में नार्थ कैंपस के प्रतिष्ठित कॉलेज भी हैं। आरक्षित तथा गैर आरक्षित वर्ग में भी सीटें खाली हैं।
No comments:
Post a Comment