सामान्य वर्ग की लगभग 80 फीसद सीटें सभी कॉलेजों में भर गई हैं। कई कॉलेजों में इस वर्ग के तहत दाखिला भी बंद हो गया है, लेकिन आरक्षित वर्ग में अब भी दाखिले का मौका है। कॉलेज इस वर्ग की सीट के लिए कटऑफ में कटौती भी कर सकते हैं।
Delhi univerisity Admission तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी, कई कॉलेजों मेंपॉपुलर कोर्स की सीटें फुल
नॉर्थ कैंपस के रामजस कॉलेज मेंं दाखिला समिति के प्रमुख सुरेश कुमार का कहना है कि हिंदी व संस्कृत में सीटें खाली है, लेकिन साइंस के अधिकांश कोर्स मेंं सीटेंं भर चुकी हैं। चौथे कटऑफ में 0.25 से लेकर तीन फीसद तक गिरावट की जा सकती है।
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानतोष झा का कहना है कि 1179 सीटों में से 720 पर दाखिले हो चुके हैं। छह कोर्स में दाखिला बंद करेंंगे। कॉमर्स, हिंदी, हिस्ट्री पोलिटिकल साइंस मेंं अब दाखिले नहींं होंंगे। बीएससी प्रोग्राम के कई कोर्स मेंं दाखिले बंद हो चुके है। कंप्यूटर साइंस मेंं दाखिला बाकी है। चौथी कटऑफ 0.25 से डेढ़ फीसद तक गिराएंगे।
No comments:
Post a Comment