दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर से, गिनीज बुक में नाम शामिल - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Wednesday, September 26, 2018

दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर से, गिनीज बुक में नाम शामिल

55 साल के फ्रैंक फेएक हैचम का नाम हाल ही में 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल किया गया है. जिसमें उन्हें दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर का दर्जा दिया गया है. उनका कद 132. 2 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 5.6 इंच है.
बता दें, फ्रैंक चिचेस्टर, वेस्ट ससेक्स, यूनाइटेड किंगडम में बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. फ्रैंक बचपन से ही अचोंड्रोप्लासिया से पीड़ित है. जिसकी वजह से उनके शरीर का विकास पूरी तरह नहीं हो पाया.
उन्होंने ने बताया उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली. भले ही कद कम हो लेकिन वह हर तरह की बस चला सकते हैं. मूल रूप से फ्रैंक इराक से है. वह 20 साल पहले यूनाइटेड किंगडम चले गए थे. पिछले डेढ़ साल से वह प्रोफेशनल बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं.
जैसे ही ये खिताब उनके नाम हुआ लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. फ्रैंक उन लोगों के मिसाल हैं जिन्हें लगता है जीवन में सब कुछ परफेक्ट हो तभी आप लोगों की बीच छा सकते हैं, लेकिन वह लोग ये बात ये भूल जाते हैं कि कुछ चीजें परफेक्ट होती नहीं है उन्हें परफेक्ट बनाना पड़ता है |

No comments:

Post a Comment