पश्चिम बंगाल भर्ती बोर्ड ने उप निरीक्षक और महिला उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट राज्य पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट policewb.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई, 2018 को
कैंडिडेट्स अपना ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को फीजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फीजिकल एफिशंसी टेस्ट (पीईटी) से गुजरना होगा। पीईटी और पीएमटी की संभावित तारीख 15 नवंबर है।
पीएमटी और पीईटी के लिए ऐडमिट कार्ड्स 5 नवंबर के बाद से ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कैंडिडेट्स को एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाएंगे। अगर किसी को एसएमएस नहीं मिलता है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को डाक से ऐडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे और न ही पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के कार्यालय में उपलब्ध होगा। पीएमटी और पीईटी का एग्जाम देने जाते समय कैंडिडेट्स को अपना ई-ऐडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. पश्चिम बंगाल पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2. होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. अपना ऐप्लिकेशन नबंर, डेट ऑफ बर्थ डालें और जिला सिलेक्ट करें। इसके बाद सबमिट कर दें |
No comments:
Post a Comment