TS Police Constable exam 2018 Answer Keys जल्द जारी की जाएंगी ' - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Tuesday, October 2, 2018

TS Police Constable exam 2018 Answer Keys जल्द जारी की जाएंगी '

टीएस पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की 'आंसर की' जल्द जारी की जाएगी। टीएसएलपीआरबी की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया कि एससीटी, कॉन्स्टेबल एग्जामिनेशन की आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आंसर की जारी करने को लेकर फिलहाल कोई तारीख जारी नहीं की है। बता दें कि 30 सितंबर को तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन किया गया था।
परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर जाकर आंसर की को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए 3 दिनों का समय दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को पीडब्ल्यूटी क्वॉलिफाई करने के लिए 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है जिसके बाद उनको पीईटी में फिर मेन एग्जाम में बैठना होगा।
टीएस पुलिस कॉन्स्टेबल 2018 पद के लिए 4,78,567 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 4,495,84 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन राज्य भर में बनाए गए 966 से ज्यादा केंद्रों में हुआ। परीक्षा का समय तीन घंटे का था और करीब 200 सवाल पूछे गए थे। सवाल इंग्लिश, अंकगणित, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संस्कृति, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत का भूगोल, राजनीति एवं अर्थशास्त्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिकी घटनाएं, रीजनिंग का टेस्ट/मानसिक योग्यता और तेलंगाना राज्य से जुड़े थे।

ऑफिशियल वेबसाइट tslprb.in

No comments:

Post a Comment