SSC CGL 2018 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस शेड्यूल जल्द होगा जारी - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Wednesday, October 3, 2018

SSC CGL 2018 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस शेड्यूल जल्द होगा जारी

(SSC) स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2018) आयोजित करेगा |एसएससी जल्द ही सीजीएल टायर 1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है. परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि SSC CGL की परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होनी थी. आयोग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा.
SSC CGL Exam Pattern
परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा 200 अंकों की होगी |
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंगछ 25 सवाल (50 अंक)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 25 सवाल (50 अंक)
जनरल इंग्लिश 25 सवाल (50 अंक)
SSC CGL Syllabus
सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग
सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग से पेपर कटिंग और फोल्‍डिंग, सामान्‍य मानसिक क्षमता, वर्णमाला टेस्‍ट, अंकगणितीय रीजनिंग, रक्‍त सम्‍बन्‍ध, वर्गीकरण, दूरी दिशा निर्देश, तार्किक वेन डायग्राम, श्रेणी, चित्र गठन और विश्‍लेषण, आंकड़े गिनती आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.
सामान्‍य अवेयरनेस
सामान्‍य अवेयरनेस से इंटरनेशनल अफेयर्स, नेशनल अफेयर्स, भारत का भूगोल, अर्थशास्‍त्र, विश्‍व का भूगोल, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीति और संविधान, महत्‍वपूर्ण तिथियां, सम्‍मान और पुरस्‍कार और कम्‍प्‍यूटर आदि टॉपिक्स से पूछे जाएंगे.
अंग्रेजी कांप्रीहेंशन
अंग्रेजी से वाक्‍यांशों के लिये एक शब्‍द, रिक्‍त स्‍थान,स्‍पॉटिंग ऍरर, मुहावरे और लोकोक्‍तियां, पैसेज, आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से अंग्रेजी कांप्रीहेंशन, उन्‍नत गणित, क्षेत्रमिति, औसत, साझेदारी, एलसीएम और एचसीएफ, लाभ, हानि और छूट, अनुपात और समानुपात और चाल, समय और दूरी आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.

No comments:

Post a Comment