
12वीं क्लास का एग्जाम संस्कृत से शुरू होगा और रोजगारपरक कौशल दूसरा पेपर होगा। प्रैक्टिकल एग्जाम पहले शुरू हो चुके हैं। अब तक कंप्यूटर साइंस, डेटा एंटी ऑपरेशंस, मास कम्यूनिकेश, लाइब्रेरी ऐंड इन्फर्मेशन साइंस और होम साइंस के प्रैक्टिकल का आयोजन हुआ है। प्रैक्टिकल एग्जाम का समापन 5 अक्टूबर, 2018 को होगा।
हॉल टिकट nios.ac.in पर उपलब्ध हैं। अपना एनरोलमेंट इस्तेमाल करके छात्र अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपने ऐडमिशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
पिछले हफ्ते एनआईओएस ने दिसंबर 2018 में तीसरे डीएलएड एग्जाम के आयोजन की भी घोषणा की थी। 506 और 507 कोड्स वाले विषय के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में होगा। 508, 509/510 मॉड्युल्स के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2019 में होगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।
No comments:
Post a Comment