दिल्ली हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 35 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Tuesday, October 9, 2018

दिल्ली हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 35 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन

Delhi High Court (दिल्ली हाईकोर्ट) ने 35 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए
हैं।
  
 इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :
पर्सनल असिस्टेंट, कुल पद 35 (अनारक्षित 10)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2018
योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
-इंग्लिश शॉर्ट हैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
-उम्मीदव र को कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पांच स्तरीय परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
-इसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल है।
-पहले चरण में लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय) होगी।
-दूसरे चरण में शॉर्ट हैंड और तीसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट होगा।
-चौथे चरण में लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) होगी।
-लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा प्रारूप
लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय)
-यह परीक्षा 120 अंकों की होगी और इसमें 120 प्रश्न होंगे।
-इसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे।
-इसमें जनरल इंग्लिश के 60, जनरल नॉलेज के 30 और जनरल इंटेलिजेंश के 30 प्रश्न होंगे।
-इसमें 25 फीसदी नेगेटिव अंक हैं यानी चार गलत उत्तर होने पर एक अंक काट लिए जाएंगे।
स्किल टेस्ट
-पहले चरण की परीक्षा में पास होने के उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में शामिल किया जाएगा।
-इसमें शॉर्ट हैंड और टाइपिंग स्पीड का टेस्ट किया जाएगा।
-इसमें अधिकतम तीन फीसदी गलतियों को नजरअंदाज किया जाएगा।
लिखित परीक्षा (विवरणात्मक )
-लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय), शॉर्ट हैंड और टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को इसमें शामिल किया जाएगा।
-यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
-इसमें ट्रांसलेशन, लेख, लेटर राइटिंग और काम्प्रिहेंशन से 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
-इसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे।
इंटरव्यू
-लिखित परीक्षा (विवरणात्मक ) पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-इंटरव्यू कुल 30 अंक का होगा।
-इसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे।
उम्र सीमा अधिकतम 27 वर्ष।
-ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
-एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
-300 रुपये सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
-150 रुपये एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर लॉग-इन करे।
-इसके बाद होम पर बाईं चरफ पब्लिक नोटिस कॉलम के तहत जॉब अर्प्चूनिटी पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां वेकेंशी नोटिस रिगार्डिंग पर्सनल असिस्टेंट कॉलम के सामने पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करें।
-ऐसे करने पर पद जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक आवेदन पत्र भरना है।

No comments:

Post a Comment