CA exams have increased due to the elections, know what is the new dateचुनाव के कारण CA की एग्जाम डेट बढ़ी आगे, जानिए क्या है नई तारीख
आईसीएआई ने पहले से तय शेड्यूल के तहत सीए की परीक्षा तारीखों की घोषणा की थी। लेकिन अब चुनाव को देखते हुए आईसीएआई ने परीक्षा तारीखों को आगे बढ़ा दिया है।
हाल ही में चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है। वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में पूरी होगी, 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दरअसल, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पहले से तय शेड्यूल के तहत सीए की परीक्षा तारीखों की घोषणा की थी। लेकिन अब चुनाव को देखते हुए आईसीएआई ने परीक्षा तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। पहले सीए मुख्य परीक्षा 2019 और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2019, 2 मई से 17 मई के बीच होने वाली थी। लेकिन, अब यह परीक्षा 27 मई, 2019 से शुरू होकर 12 जून, 2019 तक जारी रहेगी।
संस्थान की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के तहत बताया गया है देश भर में अप्रैल-मई 2019 में 17वीं लोकसभा संसदीय चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट की जो परीक्षा 2 मई 2019 से 17 मई 2019 तक होने वाली थी उसे आगे बढ़ाते हुए अब 27 मई 2019 से 12 जून 2019 कर दिया गया है।
फिलहाल ICAI CA परीक्षा 2019 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और यह 12 मार्च 2019 मंगलवार तक चलेगी। सीए मई 2019 परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जा सकते हैं। ICAI परीक्षा 2019 भारत के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि विदेश में इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं।
Official website- Click here
No comments:
Post a Comment