Best Motivational Story For All Students
दोस्तो ये कहानी उन सारे स्टूडेंट्स के लिए और उन सभी लोगो के लिए है जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन किसी अनजान डर की वजह से कर नहीं पा रहे …
एक बार स्वामी विवेकानंद बनारस में दुर्गा जी के मंदिर से निकल रहे थे की तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया. बंदरो को लगा की स्वामी जी के झोले में कुछ खाने वाला सामान है इसलिए वे उनके नज़दीक आने लगे. स्वामी जी भयभीत हो गए और डर के मारे कापने लगे | खुद को बचाने के लिए दौड़ने लगे, पर बन्दर तो मानो पीछे ही पड़ गए, और वे उन्हें दौडाने लगे. पास खड़ा एक वृद्ध सन्यासी ये सब देख रहा था, वो चिल्लाया और उसने स्वामी जी को बोला , रुको ! उनका सामना करो!
स्वामी जी तुरन्त खड़े हो गये और उनके पीछे दौड़ रहे बन्दर भी खड़े हो गये| स्वामी जी बंदरो की आँखों में आँखे डाल कर देखने लगे जैसे उन्हें उनसे बिलकुल भी डर न लग रहा हो| बंदर थोड़ी देर तक चुप चाप खड़े स्वामी जी को देखते रहे और फिर पलट कर धीरे धीरे भाग गये| इस घटना से स्वामी जी को एक बहुत बड़ी सीख मिली और उन्होंने एक बहुत मशहूर भाषण में लोगो से कहा:–
यदि तुम कभी किसी चीज से भयभीत हो तो उससे भागो मत,पलटो और उसका सामना करो- डर आपको तभी तक डराता है जब तक आप उससे डरते हैं| एक बार आपने डर से डरना बंद कर दिया तो वो डर अपने आप आपसे दूर भाग जायेगा| लेकिन इस डर को तभी खत्म किया जा सकता है जब आप इसका सामना करो|
दोस्तो ये कहानी उन सारे स्टूडेंट्स के लिए और उन सभी लोगो के लिए है जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन किसी अनजान डर की वजह से कर नहीं पा रहे …
एक बार स्वामी विवेकानंद बनारस में दुर्गा जी के मंदिर से निकल रहे थे की तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया. बंदरो को लगा की स्वामी जी के झोले में कुछ खाने वाला सामान है इसलिए वे उनके नज़दीक आने लगे. स्वामी जी भयभीत हो गए और डर के मारे कापने लगे | खुद को बचाने के लिए दौड़ने लगे, पर बन्दर तो मानो पीछे ही पड़ गए, और वे उन्हें दौडाने लगे. पास खड़ा एक वृद्ध सन्यासी ये सब देख रहा था, वो चिल्लाया और उसने स्वामी जी को बोला , रुको ! उनका सामना करो!
स्वामी जी तुरन्त खड़े हो गये और उनके पीछे दौड़ रहे बन्दर भी खड़े हो गये| स्वामी जी बंदरो की आँखों में आँखे डाल कर देखने लगे जैसे उन्हें उनसे बिलकुल भी डर न लग रहा हो| बंदर थोड़ी देर तक चुप चाप खड़े स्वामी जी को देखते रहे और फिर पलट कर धीरे धीरे भाग गये| इस घटना से स्वामी जी को एक बहुत बड़ी सीख मिली और उन्होंने एक बहुत मशहूर भाषण में लोगो से कहा:–
यदि तुम कभी किसी चीज से भयभीत हो तो उससे भागो मत,पलटो और उसका सामना करो- डर आपको तभी तक डराता है जब तक आप उससे डरते हैं| एक बार आपने डर से डरना बंद कर दिया तो वो डर अपने आप आपसे दूर भाग जायेगा| लेकिन इस डर को तभी खत्म किया जा सकता है जब आप इसका सामना करो|
No comments:
Post a Comment