अचार बेचकर 2000 रूपये से की शुरुआत, आज है करोड़ो का व्यापर - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Wednesday, December 19, 2018

अचार बेचकर 2000 रूपये से की शुरुआत, आज है करोड़ो का व्यापर

एक अनपढ़ कृष्णा यादव सिर्फ 3000 और एक छोटे से कमरे से अचार बनाने से शुरुआत कर करोड़ों का Business खड़ा कर सकती है |
खुद पर विश्वास, जी तोड़ मेहनत, बेस्ट क्वालिटी के 200 टाइप के अचार, करोड़ों का व्यापर और 1000 लोगों को रोज़गार देने का सफर, कृष्णा जी के लिए आसान नहीं था | पति के Business में Loss , बुलंदशहर से दिल्ली तक का सिर्फ 500 के उधार पे सफर, रोड पे सब्ज़ियां बेचकर कामयाबी न मिलना, एक साल तक Business के लिए License न मिलना, अचार का ख़राब हो जाना और ऐसी बहुत चीज़ों ने उनकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश की, पर उन्होंने अपनी कठिनाईओं का सामना डट कर किया, और आज करोड़ो का Business कर रही है |
बहुत थोड़े से इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के कारण उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने, और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने कृष्णा जी को नारी शक्ति पुरस्कार 2015 से नवाज़ा है | The7.in सलाम करता है कृष्णा यादव जी को |

No comments:

Post a Comment