13 साल के भारतीय लड़के आदित्यन राजेश दुबई में बना सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Friday, December 21, 2018

13 साल के भारतीय लड़के आदित्यन राजेश दुबई में बना सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक

दुबई में रहने वाला 13 साल का एक भारतीय बच्चा सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक है जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद में मस्त रहते हैं, उस उम्र में आदित्यन राजेश एक सॉफ्टवेयर कंपनी चला रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि महज 9 साल उम्र में आदित्यन ने अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी. चार वर्ष पहले महज नौ साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बनाने वाला एक भारतीय बच्चा अब 13 साल की उम्र में दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है |
तकनीक के इस जादूगर ने 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ''ट्रिनेट सॉल्यूशंस''की शुरूआत की है. आदित्यन ने दुबई के अंग्रेजी दैनिक को बताया, ''मेरा जन्म केरल के थिरूविला में हुआ था और जब मैं पांच साल का था तो मेरा परिवार यहां आ गया. पहली बार मेरे पिता ने मुझे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी. यह बच्चों के लिए एक वेबसाइट है जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''ट्रिनेट सॉल्यूशंस'' में 3 एम्पलॉई हैं,|
आदित्यन कहते हैं, ''मुझे एक स्थापित कंपनी का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा. हालांकि हम अभी से एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे हैं. हमने अब तक 12 से ज्यादा क्लाइंट्स के लिए काम किया है |

No comments:

Post a Comment