Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board Recruitment
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने सुपरवाइजर पदों के लि प्रकाशित किया है |शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री + आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर कार्य करने का 10 साल का एक्सपीरियंस कंप्यूटर सर्टिफिकेट + राजस्थानी संस्कृति एवं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
रिक्त पदों की संख्या - 309 पद
रिक्त पदों का नाम - सुपरवाइजर
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 03-11-2018
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 01-01-2019 के अनुसार 18-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |
जॉब में सिलेक्शन - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी - वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा |
आवेदन की फीस - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 450 (General/OBC/EBC-CL) / 350 (BC/EBC-NCL of Rajasthan) / 250 (SC/ST of Rajasthan/PwD) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है |
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
FOR MORE INFORMATION CLICK HERE
No comments:
Post a Comment