UPTET में आवेदन की अंतिम तिथि एक हफ्ते बढ़ेगी UPTET 2018 - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Monday, October 1, 2018

UPTET में आवेदन की अंतिम तिथि एक हफ्ते बढ़ेगी UPTET 2018

UPTET 2018 उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि एक हफ्ते तक बढ़ाई जाएगी। सोमवार को तारीख बढ़ाए जाने का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेज दिया है। शाम तक आदेश जारी होने की उम्मीद है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। हम अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। शुरुआती दो-तीन दिनों में लगभग 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर पाए हैं।
UPTET 2018 सातवें दिन भी नहीं सुधरी टीईटी की वेबसाइट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद
इसके बाद से वेबसाइट दिक्कत करने लगी और विभाग इस समस्या को अभी तक दूर नहीं कर पाया है। माना जा रहा है कि अभी 80 फीसदी अभ्यर्थी फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। रविवार रात में वेबसाइट को बंद करके ठीक करने की कोशिश भी की गई लेकिन अभी तक पुख्ता हल नहीं मिल पाया है।
UPTET 2018 सुबह 10 बजे फार्म भरा, 3 बजे मिला ओटीपी, घंटों प्रयास के बावजूद upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर फार्म नहीं भर पा रहे अभ्यर्थी
तय समयसारिणी के मुताबित पंजीकरण 4 अक्टूबर शाम छह बजे तक होंगे। वहीं आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।
UPTET 2018 यूपी टीईटी में अब वोटर आईडी मान्य, नहीं लिया जा रहा आधार नंबर
ये हैं दिक्कतें
फार्म भरने के बाद फोन नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा
ओटीपी आ गया तो उसे भरने पर सर्वर काम नहीं कर रहा
फार्म सबमिट करने का बटन दबाया जाए तो बफरिंग होने लगती है और फिर मॉनीटर पर ‘एरर’ लिख कर आने लगता है।
यदि दोबारा फार्म भरने का प्रयास किया जा रहा है तो वेबसाइट पर लिख कर आता है कि यह मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत है, दूसरा नंबर दें|
बैंक से शुल्क के पैसे कट जा रहे लेकिन फीस जमा नहीं हो पा रही|

No comments:

Post a Comment