मिलिए सनी कुमार से ,सब्जी बेचने वाले के बेटे ने जेआरएफ की टॉप टेन सूची में बनाई जगह ,जाने इनकी सफलता की कहानी - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Tuesday, October 16, 2018

मिलिए सनी कुमार से ,सब्जी बेचने वाले के बेटे ने जेआरएफ की टॉप टेन सूची में बनाई जगह ,जाने इनकी सफलता की कहानी

सब्जी विक्रेता के बेटे ने जेआरएफ की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। कोटला के त्रिलोकपुर गांव के सन्नी कुमार ने सीबीएसई जेआरएफ में यह उपलब्धि हासिल की है। पूरे देश में 1148235 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में जेआरएफ और नेट दिया था। सन्नी कुमार ने लाइब्रेरी इन्फॉरमेशन साइंस जेआरएफ पास किया है।
सन्नी के पिता शेर सिंह त्रिलोकपुर में सब्जी की दुकान करते हैं। माता गृहिणी हैं। सन्नी ने प्रारंभिक पढ़ाई त्रिलोकपुर स्कूल से की है। कॉमर्स संकाय में जमा एक व दो कोटला स्कूल और बीकॉम की पढ़ाई नूरपुर कॉलेज से की है। उसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस में पीजी की।
वर्तमान में सन्नी चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में प्रोफेशनल असिस्टेंट के पद पर हैं। सन्नी ने बताया कि उन्होंने इससे पहले चार बार जेआरएफ की परीक्षा दी थी, लेकिन पास नहीं हो पाए थे।
दो साल से वे प्रतिदिन 12 से 13 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने इस बार जेआरएफ में 67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।

No comments:

Post a Comment