RRB Group D 16 अक्टूबर के बाद वाले कल चेक कर पाएंगे परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल परीक्षा का शेड्यूल जारी - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Thursday, October 4, 2018

RRB Group D 16 अक्टूबर के बाद वाले कल चेक कर पाएंगे परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल परीक्षा का शेड्यूल जारी

रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. 17 सितंबर से परीक्षा लगातार हो रही है | परीक्षा दिसंबर तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है, उनकी परीक्षा तिथि (RRB Exam Date), केंद्र और शिफ्ट डिटेल 5 अक्टूबर यानी कल जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल, केंद्र और अन्य जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा (Railway Group D Exam) से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करन होगा.
अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो वेबसाइट पर दिए गए forgot registration number के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जा रहा है.
ऐसे करें चेक RRB Exam Date, City And Shift Details
1 परीक्षा तिथि, शहर (केंद्र) और शिफ्ट डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
2 होमपेज पर दिए गए Download CBT E-Call letter/City and Date intimation के लिंक पर क्लिक करें.
3 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
4 आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी

No comments:

Post a Comment