GAIL India Limited Recruitment for Executive Cadre Post 2018
गेल इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव कैडर पदों के लिए प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री + लॉ डिग्री / 5 साल की इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / सीए / आईसीडब्ल्यूए + 1-12 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
रिक्त पदों की संख्या - 38 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. चीफ मैनेजर
2. मैनेजर
3. सीनियर इंजीनियर
4. सीनियर ऑफिसर
5. ऑफिसर
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 21-11-2018 को शाम
आयु सीमा - 33 से 48
उम्मीदवार की आयु 21-11-2018 के अनुसारजॉब में सिलेक्शन- इस Govt Job के लिए, स्किल टेस्ट / फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी - वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 90,000-2,40,000 /- रुपये
पोस्ट 2 - 70,000-2,00,000 /- रुपये
पोस्ट 3,4 - 60,000-1,80,000 /- रुपये
पोस्ट 5 - 50,000-1,60,000 /- रुपये
आवेदन की फीस - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (OBC-NCL) / निःशुल्क (SC/ST/PwD) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है |
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
For More Information Click Here
No comments:
Post a Comment