JOINT CSR UGC TEST FOR JRF & NET JUNE 2018
CSIR NET ONLINE FORM -2018
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन की आरंभ तिथि –25-September-2018
आवेदन की अंतिम तिथि – 17-October-2018 Extend
परीक्षा तिथि – 16-December-2018
फीस
जनरल- – रू 1000/-
ओबीसी – रू 500/-
एससी /एसटी – रू 250 /-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है
आयु सीमा)– 1 जनवरी 2018 तक
जेआरएफ – अधिकतम आयु 28 साल
Lecturer / Net – कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं
JOINT CSR UGC TEST FOR JRF & NET DECEMBER 2018
कोर्स का नाम - Joint CSR UGC Test for JRF & NET December 2018
विषय केमिकल साइंस,
पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
जीवन विज्ञान
भौतिक विज्ञान
गणितीय विज्ञान
योग्यता
i)एमएससी या 55% अंकों के साथ समकक्ष (एससी / एसटी / पीएच के लिए 50%)
ii) बीई / बीटेक / बी। फार्म और एमबीबीएस डिग्री धारक भी परीक्षा के लिए पात्र हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार को 25-सितंबर-2018 से 15-अक्टूबर-2018 तक सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़-
i) स्कैन किए गए फोटो (130 × 160 से 260 × 360, जेपीईजी / जेपीजी प्रारूप, 150 केबी से कम)
ii) स्कैन किए गए हस्ताक्षर (90 × 25 से 225 × 100, जेपीईजी / जेपीजी प्रारूप, 150 केबी से कम)
iii) डिग्री प्रमाण पत्र योग्यता
iv) श्रेणी प्रमाणपत्र
v) जाति प्रमाणपत्र
हार्ड कॉपी सबमिशन- यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र बदलना चाहता है, तो उसे परीक्षा केंद्र को 15-अक्टूबर-2018 को या उससे पहले सीएसआईआर में बदलने के अनुरोध के साथ एक हार्ड कॉपी भेजनी होगी।चयन प्रक्रिया –आवेदक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
Important Links
APPLY ONLINE Click HereDOWNLOAD NOTIFICATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
No comments:
Post a Comment