अभिजीत यादव हत्याकांड- अभिजीत की माँ ने कबूला, मैंने ही की अभिजीत की हत्या - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Monday, October 22, 2018

अभिजीत यादव हत्याकांड- अभिजीत की माँ ने कबूला, मैंने ही की अभिजीत की हत्या

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. लखनऊ पुलिस ने हत्‍याकांड की जांच करते हुए पहले अभिजीत की मां मीरा यादव से पूछताछ की. इसके बाद सोमवार सुबह मां को बेटे की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अभिजीत की मां ने बेटे की हत्‍या करने की बात कुबूल ली है. परिवारवालों ने अभिजीत की मौत को प्राकृतिक बताया था लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्‍या की पुष्टि हुई थी.
पुलिस को किया गुमराह
इस मामले पर लखनऊ एसपी (पूर्वी) एस मिश्रा ने बताया कि जब अभिजीत की मौत की सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची तो उनके परिवार ने जानकारी दी कि अभिजीत की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है. साथ ही परिवार इस मामले में कोई जांच नहीं चाहता है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो अभिजीत के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया तो खुलासा हुआ कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्‍या है.
मां ने कुबूला जुर्म
लखनऊ एसपी (पूर्वी) के मुताबिक अभिजीत यादव की मां से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्‍होंने पूरी कहानी बताई और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. एस मिश्रा ने बताया कि अभिजीत की मां मीरा यादव ने पुलिस को जानकारी दी है कि 20 अक्‍टूबर की रात को अभिजीत यादव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. इसके बाद उसने उनके साथ बदसलूकी की. इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद मीरा यादव ने बेटे की हत्‍या गला दबाकर कर दी. पुलिस ने मीरा यादव का गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

No comments:

Post a Comment