हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने शुक्रवार को बताया कि वह 2020 तक 2,000 से अधिक प्रौद्योगिकी विशेषज्व इंजीनियरों की भर्ती करने की योजना बना रही है।
ओयो के संस्थापक व सीईओ रीतेश अग्रवाल ने कहा कि ओयो में 700 प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ व इंजीनियरों ने 20 से अधिक आंतरिक उत्पाद विकसित किए हैं, जिनसे 10,000 से अधिक वैश्विक संपत्ति साझेदार की सहायता हुई है और ओयो को क्षेत्र में बेहतर बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि 2020 तक हमसे 2020 विशेषज्ञ जुडे़ंगे, साथ ही हम एआई, मशीन लर्निंग व आईओटी जैसी प्रौद्योगिकियों में निवेश करना जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment