बिना NEET के भी विदेश में कर सकते हैं पढ़ाई - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Saturday, September 22, 2018

बिना NEET के भी विदेश में कर सकते हैं पढ़ाई

विदेश में मेडिकल पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन सभी उम्मीदवारों को विदेश में पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक नीट परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है. काउंसिल के इस फैसले के बाद इस साल वो उम्मीदवार विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं, जिन्होंने नीट में हिस्सा नहीं लिया हो |
हालांकि जिन उम्मीदवारों ने नीट में आवेदन किया हो और वो उसमें अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए तो वो विदेश में पढ़ाई के लिए नहीं जा सकेंगे. इस साल उन लोगों को मौका मिलेगा, जिन्होंने उसके लिए अप्लाई ही ना किया हो.
साल में एक बार NEET और दो बार होगा JEE,क्या हैं नए नियम ?
हालांकि नीट नहीं करने पर उम्मीदवारों को फॉरेन मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए काउंसिल से एक योग्यता का सर्टिफिकेट लेना आवश्यक होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन होगा. बता दें कि इससे पहले एमसीआई ने देश-विदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए नीट को अनिवार्य कर दिया था.
केंद्र सरकार ने बदला फैसला , अब पिछले साल की तरह ही होगी NEET की परीक्षा
नीट परीक्षा में आवेदन वंचित रहे कई स्टूडेंट्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद एमसीआई ने आदेश जारी किया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने नीट की परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया, वहीं छात्र बिना नीट के विदेश से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए छूट के लिए हकदार है|

No comments:

Post a Comment