गरुड़ कमांडो भर्ती परीक्षा में सफल हुए 59 में से 43 - Government Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result, Admissions, Rojgar, Exams Alerts.

RECENT

GOVT JOBS | सरकारी नौकरी

Friday, September 28, 2018

गरुड़ कमांडो भर्ती परीक्षा में सफल हुए 59 में से 43


भारतीय वायु सेना में गरूड़ कमांडो पदों के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भर्ती रैली में लिखित परीक्षा में 43 युवा पास सफल हुए हैं। इस भर्ती के लिए 59 युवा आखिरी चरण तक पहुंचे थे जिसमें से 16 अभ्यर्थी परीक्षा में असफल रहे।

इस भर्ती में दुर्ग जिले के 13, रायगढ़ के 8, धमतरी के 2, महासमुंद और कांकेर के 4-4 तथा दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले से एक-एक युवा का चयन हुआ है।

No comments:

Post a Comment